Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

*पुराने सोशलिस्ट नेता हरीनारायण मिश्रा के देहान्त की खबर से सभी स्तब्ध-नेताओं ने जताया शोक*




*पुराने सोशलिस्ट नेता हरीनारायण मिश्रा के देहान्त की खबर से सभी स्तब्ध-नेताओं ने जताया शोक*

अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी मे अरसे तक रह कर समाजवादी विचारधारा के स्तम्भ रहे हरीनारायण मिश्रा के निधन की खबर मिलने से सभी स्तब्ध हैं।समाजवादी पार्टी के निर्वतमान महानगर मीडिया प्रभारी सैय्यद मोसम्मद अस्करी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की 27 अक्टूबर 1952 को जन्मे हरीनारायण मिश्रा लगभग 70 वर्ष को तीन दिन पहले दिल्ली के मेदांता मे हृदय रोग से ग्रसित होने पर भर्ति किया गया था जहाँ मंगलवार प्रातः 4 बजे उन्होने अन्तिम साँस ली।उनके देहान्त की सूचना पर उनके साथ राजनीतिक रुप से जुड़े लोगों मे शोक की लहर के साथ सभी को स्तब्ध कर दिया।समाजवादी पार्टी के निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन व वरिष्ठ सपा नेता नरेन्द्र सिंह ने पुराने सोशलिस्ट नेता हरीनारायण मिश्रा के निधन को निजि क्षति बताया।कहा उनके साथ इलाहाबाद विश्वविद्यालय से साथ रहा वह भले दूसरे दल मे रहे लेकिन उनकी धड़कन मे हमेशा समाजवाद की लौ जलती थी जो आज उनके निधन से बुझ गई।लोकदल के पूर्व वरिष्ठ नेता और संयुक्त व्यापार मण्डल के प्रदेश महासचिव रहे प्रमोद चन्द्र त्रिपाठी ने दुख जताते हुए कहा की हम लोगों ने राजनीत का ककहरा उनही से सीखा।वह उच्च सोच के विचार तथा निर्धन व निचले स्तर के लोगों को उपर उठाने मे हमेशा अग्रसर रहते थे उनके साथ मेरा व्यक्तिगत लगाव था।वरिष्ठ सपा नेता महबूब उसमानी ने भी दुख जताया कहा हरीनारायण मिश्रा जी से हम लोगों ने हमेशा आगे बढ़ते रहना और पीछे मुड़ कर नहीं देखना सीखा।सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने बताया की मैने सन उन्नीससौ चौरानबे मे राजनीत का पहला क़दम हरीनारायण मिश्रा जी के साथ समता पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष पद से शुरु किया और हमेशा उनके मार्गदर्शन मे आगे बढ़ता रहा।हक़ीक़त मे वह हमारे राजनीतिक सफर के अग्रणी नेता और राजनीतिक गुरु थे।मुझे जैसी ही खबर मिली मै स्तब्ध सा हो गया।अस्करी ने बताया की हरीनारायण मिश्रा का पार्थिव शरीर रात नौ से दस बजे तक उनके सरकुलर रोड स्थित आवास पर आ जाएगा।बुधवार को प्रातः 8 बजे रसूलाबाद घाट पर उनका अन्तिम संस्कार होगा।निर्वतमान सपा नगर महासचिव रवीन्द्र यादव ,निर्वतमान प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह मेजा ,मुश्ताक़ काज़मी ,रज़ा इसमाईल सफवी ,अमर नाथ खरे ,नवीन पाठक ,राजेश पाण्डेय आदि ने हरीनारायण मिश्रा के निधन पर शोक जताते हुए इश्वर से पुन्य आत्मा की शान्ति और परिजनो को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *