हम देश के लिए एकजुट और समर्पित हैं,
बातें देशप्रेम की कार्यक्रम
रिपोर्ट-कुलदीप शुक्ला
प्रयागराज। भारत भाग्य विधाता के तत्वधान में शहीद वॉल पर ओपन माइक के तहत “बातें देश प्रेम की” शुरू हुआ। इसमें वक्ताओं ने देश प्रेम की कविताएं शायरी और अपने भाव साझा किया।
वक्ताओं ने कहा कि हम हम देश के लिए एकजुट हैं और पूरी तरह समर्पित भी हैं।
इस अवसर पर बातों ने काव्य के माध्यम से शायरी के माध्यम से तथा अपने वक्तव्य के माध्यम से देश प्रेम की भावना को जागृत और व्यक्त किया।
इस अवसर पर शहीद ललऊ मिश्रा के भतीजे भानू मिश्र भी उपस्थित रहे।
वक्ताओं में रामनरेश पिण्डीवासा शैलेंद्र अवस्थी कवि कृष्ण शंकर मिश्र राजेन्द्र शुक्ल राजेन्द्र मिश्र शायर तबरेज अहमद देवेन्द्र नाथ मिश्र रघुनाथ द्विवेदी, रानी सिंह अनंत सिंह आदि ने ओपन माइक पर अपनी बातें रखी।
संचालन डा प्रमोद शुक्ल ने किया, विषय वीरेन्द्र पाठक संस्थापक शहीद वॉल ने रखा।