वरिष्ठ पत्रकार धीरज कुमार को मात्र शोक,पत्रकरों ने जताया दुख
प्रयागराज शहर के वरिष्ठ पत्रकार धीरज की माताजी के निधन पर शहर के पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है.माता सीता देवी का निधन लम्बी बिमारी के बाद हो गया.उनका अंतिम संस्कार दारा गंज में किया गया. मुख़ागनी पति निर्मल कुमार ने दी. इस अवसर पर हुई शोक सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार और फ़िल्म निर्माता आलोक मालवीय ने की शोक सभा में मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. शोक सभा में पत्रकार राजीव खरे,पियूष पाण्डेय,अजीत सिंह, रितेश कुमार,शम्स ताज़,आर एन पाण्डेय, नितेश सोनी,अरविन्द सिंह,शम्मो पंडित,
भाई नीरज कुमार,अमित सिंह .दीपक सिंह .शिवांश .राजेश कुमार. राजीव. शैलेंद्र .भूषण .शिवम. राहुल. गप्पू .सुभाष. रंजीत .बाबू जितेंद्र .चिंटू .बंटी .जीतू समस्त लोग मौजूद रहे ।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब ने वर्चुअल श्रद्धांजलि सभा आयोजित की.
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब प्रयागराज के वरिष्ठ पदाधिकारी धीरज कुमार की पूज्य माता श्रीमती सीता देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया.उनके निधन से क्लब परिवार में शोक की लहर है।
इस दुखद अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब की ओर से वर्चुअल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. क्लब के सभी सदस्य इस सभा में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की.
और शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की गई.