Friday, May 9Ujala LIve News
Shadow

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कैबिनेट मंत्री नंदी के बीच हुआ ट्विटर वार

Ujala Live

*बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल*

*औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने ट्वीट कर दिया जवाब*

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा ट्वीट कर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण पर सवाल उठाया गया है। जिसका करारा जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने भी ट्वीट किया है।
अखिलेश यादव के ट्वीट के जवाब में किए गए ट्वीट में मंत्री नन्दी ने लिखा है कि

  1. अखिलेश जी, हमने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को निश्चित समयावधि से आठ महीने पहले पूरा किया है और जनता की गाढ़ी कमाई के 1125 करोड़ रूपए बचाए भी हैं। आपके समय में लूट खसोट और बंदरबांट के लिए जानबूझ कर परियोजनाएं लम्बे समय तक लटकाई जाती थीं। गनीमत है कि हर बार की तरह आपने यह कह कर अपनी जग हसाई नहीं कराई कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का काम हमने शुरू किया था और फीता कोई और काट रहा है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था और आज उन्हीं के कर-कमलों से यह लोकार्पित होने जा रहा है। यह माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व वाला नए भाारत का नया उत्तर प्रदेश है, जहां शिलान्यास भी हम करते हैं और उद्घाटन भी हम करते हैं।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें