Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

प्रयागराज: एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में लूट का खुलासा, तीन शातिर गिरफ्तार. कुलदीप शुक्ला- उजाला शिखर

प्रयागराज: एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में लूट का खुलासा, तीन शातिर गिरफ्तार. कुलदीप शुक्ला- उजाला शिखर


कूटरचित नंबर प्लेट लगाकर चल रहे थे लूटी हुई बाइक, मोबाइल व नकदी भी बरामद

प्रयागराज। थाना एयरपोर्ट पुलिस, एसओजी नगर और सर्विलांस सेल नगर की संयुक्त टीम ने 8 जून को हुए लूटकांड का खुलासा करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में दो अभियुक्त एक ही गांव चिरला मुंजफ्ता, थाना एयरपोर्ट के निवासी हैं, जबकि एक आरोपी कौशांबी जिले का रहने वाला है। आरोपियों के पास से लूटी गई मोटरसाइकिल (स्प्लेंडर) — जिस पर कूटरचित नंबर प्लेट लगी थी — एक मोबाइल फोन और ₹120 नकद बरामद किए गए हैं।

मंदर मोड़ के पास से गिरफ्तारी, धाराओं में बढ़ोत्तरी

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 14 जून 2025 को मंदर मोड़ के पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान इस प्रकार हुई—

1. अर्पित सिंह पुत्र धीरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम नेवादा, थाना सराय अकिल, जनपद कौशांबी

2. अमन सिंह पुत्र लल्लन सिंह निवासी ग्राम चिरला मुंजफ्ता, थाना एयरपोर्ट, जनपद प्रयागराज

3. शुभम सिंह पुत्र सुम्मान सिंह निवासी ग्राम चिरला मुंजफ्ता, थाना एयरपोर्ट, प्रयागराज

 

इनकी गिरफ्तारी थाना एयरपोर्ट में पंजीकृत मु०अ०सं०- 90/2025, धारा 309(6) बी०एन०एस० के तहत की गई। बरामदगी के आधार पर मामले में धारा 317(2)/338/336(3)/340(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है। अग्रिम विधिक कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है।

वारदात का विवरण

वादी वीर सिंह, निवासी फतेहपुर सहाबपुर, थाना पिपरी, जनपद कौशांबी ने बताया कि 8 जून 2025 की सुबह करीब 3:30 बजे अज्ञात लोगों ने उनके सिर पर वार कर उनकी मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन लूट लिया था। तत्काल मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की और टीमें गठित की गईं।

रेकी कर करते थे वारदात, बाइक की नंबर प्लेट बदल दी

पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने लूट की योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया। पकड़े जाने के डर से लूटी गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की असली नंबर प्लेट हटाकर कूटरचित फर्जी नंबर प्लेट लगा दी गई थी।

उन्होंने यह भी बताया कि वे रेकी कर घटनास्थल का चयन करते हैं, रोड पर डंडा और अन्य साधनों से लैस होकर वारदात को अंजाम देते हैं। लूट और चोरी से प्राप्त सामान को बेचकर जो भी पैसा मिलता है, उससे वे अपने शौक पूरे करते हैं और आजीविका चलाते हैं।

पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और इनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *