Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

आपरेशन सिंदूर को समर्पित वार्षिक समारोह धूमधाम से संपन्न

आपरेशन सिंदूर को समर्पित वार्षिक समारोह धूमधाम से संपन्न

 

प्रयागराज प्रोफ़ेशनल इंजीनियर वेल्फेयर सोसाइटी, प्रयागराज का वार्षिक समारोह 15 जून 2025 को होटल कान्हा श्याम, सिविल लाइन, प्रयागराज में आयोजित किया गया। उदघाटन सत्र का प्रारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं तिरंगे गुब्बारों को उड़ा कर किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि डॉ ए के वर्मा सदस्य उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कहा कि ’तकनीकी नवाचार ही भारत को विश्वगुरु बनायेगा। टेक्नोक्रेट्स ही देश को आगे बढ़ाएंगे। इंजीनियर प्रगतिशील भारत का रीढ़ हैं उनके उत्कृष्ट योगदान से ही भारत विकसित बनेगा। विकास की आंधी दौड़ में प्रकृति के साथ छेड़छाड़ न हो प्रकृतिक संतुलन रखते हुए टेक्नोलॉजी का का इस्तमाल करना है।अगर आप लोग पर्यावरण सोच के साथ निर्माण को करेंगे तो ही भारत विकसित होगा। किसी भी विशेष अवसर पर हम एक वृक्ष लगाकर इसे मनाना चाहिए’। अपर नगर आयुक्त अशोक कुमार एवं इंजीनियर अक्षत तिवारी की गरिमाई उपस्थिति संपन्न हुआ। समारोह का प्रथम सत्र पूर्णतया तकनीकी जानकारी का होगा जिसमें हमारे इंजीनियर ग्रीनहाउस व संसटेनेबल कंस्ट्रक्शन के साथ ही सोलर ऊर्जा व जल संरक्षण के बेहतर लाभ पर प्रजेंटेशन दिया गया। इस वर्ष का वार्षिक समारोह *ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित था । कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर को केंद्रित करते हुए सेल्फी प्वाइंट लगाया गया। जिसमें आए हुए अतिथियों ने फोटो शूट किया। प्रथम सत्र में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा अपने उत्पादों एवं कंपनी का प्रगति यात्रा का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर इटोस एलिवेटर, हिंद एलिवेटर, प्रिज्म सीमेंट, भाग्य लक्ष्मी रेडी मिक्स कांक्रीट, ग्रीन प्लाई, डालमिया सीमेंट, श्री महावीर प्लाइवुड, ओपस पेंट, सेरा सेनीटरी, श्याम स्टील, आदि कम्पनियां के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। साथ ही संस्था के सभी इंजिनियर एवं कॉरपोरेट जगत के डेलीगेट्स भी मौजूद मौजूद रहे। द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर शिव शंकर सिंह द्वारा अपने वक्तव्य के माध्यम से टेक्नोक्रेट्स को प्रोत्साहित किया। अपने वक्तव्य में कहा कि अभियंता: योजना, अनुभव, आधुनिकता और नेतृत्व के संगम को इंजीनिय ( अभियंता) कहते हैं । आप से सुरक्षित -विकास का मार्ग प्रशस्त होता है, आपसे ही विकास की पहचान होती है, किसी भी देश प्रदेश एंव के विकास का दो ही पैमाना है एक GDP दूसरा है Infrastructure Development होता है सिविल इंजीनियर केवल सड़कों और भवनों का निर्माण नहीं करते, वे शहरों की गति और अर्थव्यवस्था का स्वरूप बदलते हैं। समारोह का तृतीय सत्र के मुख्य अतिथि माननीय उमेश चंद्र गणेश केशरवानी, मेयर प्रयागराज तथा विशिष्ट अतिथि विधायक श्री हर्ष वर्धन बाजपेई, नगर उत्तरी रहे । इस सत्र का मुख्य आकर्षण ईंस्कान के सांकृतिक कार्यक्रम एवं शुरुआत संस्था के बच्चों का राष्ट्रभक्ति नाट्य मंचन रहेगा। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले विभूतियों को सम्मानित किया गया। जिनमें सामाजिक एवं सांस्कृतिक सेवा के लिए प्रदीप तिवारी ’आसरा’ अध्यक्ष आसरा फाउंडेशन प्रयागराज, को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड समाज सेवा, शिव शंकर सिंह, प्रेरक वक्ता, लेखक एवं उद्यमी को लाइफ एचीवमेंट समग्र, इंजी. संजय मिश्रा को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड इंजीयरिंग प्रदान किया जाएगा। समारोह में संस्था के इंजिनियर सपरिवार मौजूद रहे। साथ ही आयोजन के लिए विज्ञापनदाता एवं भवन सामग्री के डिस्ट्रीब्यूटर्स आदि उपस्थित रहे। संस्था के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता श्री मनीष कुमार घोष एवं संचालन सचिव विवेक कुमार गुप्ता ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *