माहे मोहर्रम का बज गया नगाड़ा,लल्लन नाई का अलम उठा

प्रयागराज. [तारीख] चांद रात – मोहर्रम के पाक महीने की शुरुआत के साथ ही इलाहाबाद की ऐतिहासिक मोहर्रम कमेटी के पहले जुलूस का भव्य आगाज़ हुआ। यह जुलूस लल्लन नाई के इमामबाड़े से चाँद रात को अपनी पूरी शानो-शौकत के साथ रवाना हुआ। ढोल ताशा पार्टी डीजे शहनाई पर मातमी धुन बज रहे थे बच्चे ई रिक्शा पर सवार होकर या अली या हुसैन का नारा बुलंद कर रहे थे अलम पर औरतें अकीदत के फूल चढ़ाकर मन्नते मांग रही थी।
जुलूस ने अपने पारंपरिक कदीमी रास्तों से गुज़रते हुए मुहल्ला दोंदीपुर, सुनारी गली, पांचो कब्र, कांडजु रोड, मौर्या होटल, दोंदीपुर मैदान, बरनताला, शाहनूर अली गंज, सब्जी मंडी, लतीफ मार्केट चौराहा, घंटा घर, बजाजा पट्टी, कोतवाली, सिवई मंडी, और पत्थर गली से होता हुआ पुनः लल्लन नाई इमामबाड़े पर पहुंच कर संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अकीदतमंदों की बड़ी संख्या में मौजूदगी देखी गई, जिन्होंने पूरी अकीदत के साथ आलम का दीदार किया और फूल को पेश किया।
जुलूस का संचालन और प्रबंधन सरफराज अहमद की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें मेराज अहमद, फैयाज़ अहमद (फैज़ी), अकरम शगुन समीर अहमद, मोहम्मद अफ़ज़ल, मोहम्मद समद, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद रिज़वान, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद ऐजाज़, मोहम्मद आरिफ, नायाब उद्दीन, मोइन उद्दीन महबूब डाबर मोहम्मद आमिर अकरम फरहत खान मोहम्मद फैयाज (फैज़ी) असरार नियाजी नदीम शिरजी सहित कई अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने सक्रिय भागीदारी की।
शहर के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही, और स्थानीय प्रशासन ने भी इस ऐतिहासिक जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में पूरा सहयोग दिया।
