रेलवे अस्पताल में कहीं ख़ुशी कहीं गम का माहौल दिखा

प्रयागराज.रेलवे के केंद्रीय चिकित्सालय प्रांगण में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस समारोह में जहां एक तरफ नए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुरेंद्रनाथ के आगमन का हर्षोल्लास था तो वहीं दूसरी तरफ स्त्री रोग विशेषज्ञ सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विद्या की स्थानांतरण व मुख्य फार्मासिस्ट राजकुमार के सेवानिवृत्ति विदाई का गम भी था।
अपर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक (प्रशासन) डॉक्टर कल्पना मिश्रा द्वारा नवागंतुक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुरेंद्रनाथ को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। अपर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक डॉ मंजू लता हंडू द्वारा डॉक्टर विद्या को सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई। चिकित्सा निदेशक डॉक्टर एस के हंडू द्वारा मुख्य फार्मासिस्ट राजकुमार को 32 वर्ष के लंबे कार्यकाल का वर्णन करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर उनके उत्तम स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की कामना के साथ विदाई दी गई इस समारोह में केंद्रीय चिकित्सालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे । इस अवसर पर सुप्रसिद्ध लोक गायिका श्रीमती प्रियंवदा चौबे जी ने अपने गीत के माध्यम से बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां दी। समारोह का संचालन वरिष्ठ फार्मासिस्ट सत्येंद्र कुमार मौर्य ने किया। मुख्य फार्मासिस्ट राजकुमार ने भाव विभोर होकर सभी साथियों का आभार प्रकट किया।
