Friday, July 11Ujala LIve News
Shadow

कर्बला के शहीदों की याद में उठाई गई गुल्लू पहलवान की मेहंदी

Ujala Live

कर्बला के शहीदों की याद में उठाई गई गुल्लू पहलवान की मेहंदी

*दिल को ये ऐतबार दिलाया हुसैन ने*
*ग़म में भी मुस्कुराना सिखाया हुसैन ने*
*फैली है जिसकी रौशनी सारे जहान मे*
*वो शम्मा करबला में जलाया हुसैन ने*

प्रयागराज माहे मोहर्रम की सात:तारीख इस्लामे हिंद सब्जी मंडी ( राईन नगर) से गुल्लू पहलवान की मेहंदी उठाई गई मेहंदी को बहुत ही शानदार तरीके से सजाया गया है मेहंदी को सजाने वाले गौस माली ने बताया इस मेहंदी को हमने तीन बड़ी मस्जिदों के सामने की डिजाइन से लेकर तैयार किया है इस मेहंदी की साइज और मेहंदियों से ज्यादा है लाल सफेद फूलों से सजाया गया है कारीगरों ने फूल को ऐसा लगाया है फूल नहीं मानो जैसे नगीना जडा गया हो मेहंदी उठने से पहले गौस माली को इनाम मिलने लगे थे इसी से पता चलता है की मेहंदी कितनी खूबसूरत बनाई गई है।
देर रात या अली या हुसैन के बुलंद नारे लगाते हैं और नौजवानों में जोश भरा जाता है हुसैन के चाहने वाले मेहंदी को अपने कंधे पर लेकर गश्त करने निकल पड़ते हैं औरत और बच्चे शाम से ही अपने रिश्तेदारों के यहां आकर पहले से जगह बना लिया था भीड़ उम्मीद से ज्यादा थी हर तरफ सर ही सर दिखाई दे रहा था मेहंदी का बोसा फूल चढ़ाने मन्नते मांगने और दुआएं मांगने की होड लगी हुई थी औरतों और बच्चे मेहंदी का दीदार करने के लिए बेचैन थी मेहंदी लतीफ मार्केट से उठकर गढ़ी सराय नखास कोहना पहुंची तो हुसैन के शैदाइयों का हूजूम कई गुना बढ़ जाता है भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोग अपने को संभाल नहीं पा रहे थे।
मेहंदी नखास कोहना पर गश्त करती है मेहंदी पर जब फोक्स पड़ता है तो ऐसा लगता है कि हजारों जुगनू एक साथ चमक उठे हो मेहंदी की हर लोग तारीफ कर रहे थे मेहंदी शाहगंज थाना सस्ता बाजार डफरिंन अस्पताल पर गश्त करती है इस वक्त काफी रात हो चुकी थी मजमा हिलने का नाम नहीं ले रही थी या अली या हुसैन सदाए गूंजती रही हाथ में हुसैनी पंचम के साथ देश का तिरंगा झंडा भी लहरा रहा था हुसैन जिंदाबाद हुसैन जिंदाबाद यह कल भी जिंदाबाद थे यह अब भी जिंदाबाद हैं यह जुलूस सिर्फ एक रस्म नहीं बल्कि इमाम हुसैन और उनके जान निसार साथियों की कुर्बानी की याद में एक जुनून है नारे इतने बुलंद थे कि जमीन और आसमान दोनों गूंज रहे थे पूरे रास्ते लगर होता रहा बड़े अदब से लोगों को लंगर दिया जा रहा था मेहंदी में भीड़ को देखते हुए मोहर्रम कमेटी ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए टीम बनाई है जो 9नौ और 10 दस मोहर्रम की भीड़ को कंट्रोल करेगा यह जानकारी बड़े ताजिया मोहर्रम कमेटी के सचिव इमरान खान ने दी मेहंदी सेवई मंडी कोतवाली बजाजा पट्टी सब्जी मंडी होते हुए इमामबाड़े पर जियारत के लिए रखी गई। जुलूस की निगरानी ड्रोन और सी ०सी० कैमरे से की जा रही थी शाहगंज पुलिस कोतवाली पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी से रात भर जमे हुए थे। एल आई यू की टीम अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रही थी।
मो ० गुफरान (गुल्लू पहलवान) राजू ‌‌सध्धू गुलाम जिलानी मोहम्मद इरफान मोहम्मद आसिफ अकरम शगुन मोहम्मद अहसान गुलाम नबी गुलाम मोहम्मद ;मोहम्मद मजार मोहम्मद अजहर गुलाम जिलानी मोहम्मद आमिर मोहम्मद आदिल मोहम्मद बरहन मोहम्मद आसिम खान शफातउल्लाह मुन्ना जी छोटे अजीम पहलवान इमरान खान मोहम्मद गुलाम गुलाम नबी; जिया उबैद खान पार्षद मोहम्मद आमिर महबूब डाबर फैयाज अहमद उमर अली दर्जनो पार्षद समाजसेवी समस्त मोहर्रम कमेटी लाखों अकीदतमंद मेहंदी में शामिल हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें