पुष्प गंगा एग्जॉटिका में अनियमितताओं की जांच, डीएम के आदेश पर पहुंची टीम

कुलदीप शुक्ला उजाला लाइव
प्रयागराज।
पुष्प गंगा एग्जॉटिका सोसाइटी में बिल्डर की अनियमितताओं को लेकर रहवासियों की शिकायत पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। सोसाइटी समिति की ओर से मुख्यमंत्री को की गई शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए एसीएम 2 सुदामा मिश्रा और एसीपी धूमनगंज के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया। शनिवार को यह टीम मौके पर पहुंची और सोसाइटी का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सोसाइटी अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने टीम को बताया कि बिल्डर ने न तो डिस्पोजल प्लांट बनाया है और न ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के लिए लिफ्ट में ज़रूरी सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगाए गए हैं। सोसाइटी में लगाए गए सोलर पैनल काम नहीं कर रहे हैं और ट्रांसफार्मर को भी मानक के अनुरूप नहीं लगाया गया है।
सबसे गंभीर आरोप समिति के एक करोड़ 77 लाख रुपये बिल्डर द्वारा ट्रांसफर न किए जाने का है। बिल्डर की ओर से बीपी त्रिपाठी जांच के दौरान मौके पर पहुंचे
इस दौरान सोसाइटी के अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, अनुज कुमार, आशीष समेत अन्य समिति सदस्य और रहवासी भी मौजूद रहे। टीम ने सभी बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट तैयार की है, जिसे शीघ्र ही जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा।
प्रशासन की इस कार्रवाई से सोसाइटी के रहवासियों को उम्मीद है कि वर्षों से लंबित समस्याओं का समाधान अब जल्द होगा।
—
