Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय कौशाम्बी का ऋण वितरण कैंप संपन्न

उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय कौशाम्बी का ऋण वितरण कैंप संपन्न

कौशाम्बी. उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय- कौशाम्बी के द्वारा विभिन्न सरकारी ऋण योजनाओं यथा मुख्यमंत्री युवा ऋण योजना, सूर्यघर योजना, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऋण वितरण कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय युवाओं, कुशल कामगारों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना एवं उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना रहा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिले की अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह उपस्थित रहीं | उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय संजीव कुमार कंचन द्वारा शाखा प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया कि प्रदेश सरकार की इस महत्वकांक्षी पहल, जो कि स्थानीय युवाओं को स्वावलंबी बनाने का उत्कृष्ट माध्यम है, में ऋण प्रस्तावों का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर श्रीमती प्रतिभा सिंह द्वारा चयनित लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र एवं चेक प्रदान किए गए। कैंप के दौरान उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक- कौशाम्बी परिक्षेत्र द्वारा कुल 64 लाभार्थियों को कुल रुपये 4.27 करोड़ का ऋण वितरण किया गया ।

मुख्य अतिथि महोदया प्रतिभा सिंह द्वारा अपने संबोधन में कहा कि, “सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न ऋण योजनाएं युवाओं को न सिर्फ रोजगार प्रदान करती हैं बल्कि उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर भी देती है।”

बैंक के मुख्य प्रबंधक आशीष रॉय द्वारा लाभार्थियों को व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित बैंक के अधिकारियों द्वारा योजना की प्रक्रिया, पुनर्भुगतान व अन्य आवश्यक विन्दुओं पर जानकारी प्रदान की गयी ।

लाभार्थियों ने प्रदेश सरकार एवं उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक कौशाम्बी परिक्षेत्र की इस पहल की सराहना की और इसे एक सकारात्मक कदम बताया जो युवाओं के भविष्य को दिशा देगा । इस अवसर पर बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, तेजकरन पाटीदार, आशुतोष तिवारी, दानिश कबीर सिद्दीकी, महर्षि देव आनन्द, ज्ञानेंद्र कुमार व अलोक रंजन सिंह व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *