Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

संत जोसेफ कॉलेज में सी० आई० एस० सी० ई० उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय एक्वेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

संत जोसेफ कॉलेज में सी० आई० एस० सी० ई० उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय एक्वेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

प्रयागराज.संत जोसेफ कॉलेज, प्रयागराज में सी० आई० एस० सी० ई० उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय एक्वेटिक्स प्रतियोगिता 2025-26 ( U-14 , U-17, U-19) बालक और बालिका , दोनों वर्गो के लिये का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम का शुभारंभ बाइबल पाठ एवं ईश प्रार्थना जो शिक्षिका सृजिता चत्री द्वारा किया गया।कॉलेज क्वायर ने प्रार्थना समूह गीत गाया।
कार्यक्रम के आरंभ में संचालिका शिक्षिका शबाना जेम्स यास्मीन ने मुख्य अतिथि डॉ विनीता इश्यूवियस जो वर्तमान समय में प्रयागराज के ही प्रतिष्ठित विद्यालय गर्ल्स हाई स्कूल एंड कॉलेज मे प्रधानाचार्या के पद पर कार्यरत है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अतिरिक्त प्रधान अध्यापक श्रद्धेय फादर मेल्विन पेस, मिडिल स्कूल समन्वयक श्रद्धेय फादर ग्लैडविन फर्नांडिस, विधालय प्रशासक श्री ए.मगावन, वरिष्ठ स्टाफ समन्वयक श्री जे. दूबे,माध्यमिक विद्यालय समन्वयक डॉ अपर्णा रंजन भी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा “जिसके अंदर प्रतिभा है वहीं विजेता है”।अनुशासन के साथ बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
संत जोसफ कॉलेज प्रयागराज के प्रधानाचार्य श्रद्धेय फादर वाल्टर डी सिल्वा ने मुख्य अतिथि को नवपल्लव प्रदान किया।
समारोह का उद्घाटन प्रयागराज ज़ोन ने स्विम पास्ट द्वारा विभिन्न तैराकों के माध्यम से तैराकी कला का प्रदर्शन कर के किया। ये प्रशिक्षित तैराक प्रयागराज जोन एक्वेटिकस् प्रशिक्षण केंद्र में गौरव अग्रवाल तथा उनकी धर्मपत्नी सौम्या अग्रवाल एवं मुख्य कोच के सी बिस्वास के निर्देशन में प्रशिक्षित किए गए‌। उसके उपरांत मुख्य अतिथि ने इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया एवं प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
इस तैराकी प्रतियोगिता में 12 ज़ोन (आगरा , बरेली , गाज़ियाबाद , गोरखपुर , कानपुर नार्थ , कानपुर साउथ , लखनऊ ‘ए’ , लखनऊ ‘बी’ ,प्रयागराज) के लगभग 400 बच्चों ने भाग लिया |
विद्यालय में कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के खेल समन्वयक एवं इस प्रतियोगिता का आयोजन सचिव शबी रफ़ीक के नेतृत्व में हुआ। लेफ्टिनेंट अज़हर उस्मानी के नेतृत्व में राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों ने अपना योगदान दिया |
उपस्थित सभी दर्शकों तथा विभिन्न टीमों के कोच के द्वारा किये गए उत्साहवर्धन ने सभी तैराकों को उनके उत्तम प्रदर्शन के लिये प्रेरित किया |
इस प्रतियोगिता का कुशलता पूर्वक संचालन कराने में कुछ मुख्य लोगों ने अपनी भूमिका निभाई जिनमें डैनी इक्का , ज़हीर अब्बास , कुमारी पूनम सिंह , उत्कर्ष कुमार शर्मा , प्रतिभा शुक्ला ,हर्षित ग्लाद्विन ,कप्तान ए.बी सिंह एवं यशवंत सिंह और के. सी बिस्वास शामिल हैं |
समस्त कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका जोहाना राबिंसन एवं शबाना जेम्स यास्मीन के द्वारा किया गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *