Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क सहायक उपकरण का किया गया वितरण

दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क सहायक उपकरण का किया गया वितरण

प्रयागराज रामवाटिका कर्नलगंज मे भारतीय कृतिम अंग निर्माण निगम एलिमको आसरा प्रयागराज के सहयोग से दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिक जो 60 वर्ष से ऊपर के थे उन्हें निशुल्क सहायक उपकरण वितरण किया गया!
जिसका आयोजन स्माइल स्प्रेडर्स, ग्रीन इंडिया फाउंडेशन और इंद्रा देवी संस्थान द्वारा आयोजित किया गया जिसमे सुबह 10 बजे से हम सभी ने रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया था जिसमे लगभग 200/- रजिस्ट्रेशन हुए और लाभार्थियों को व्हीलचेयर, कामोट,छाडी, कमर की बेल्ट, गर्दन का कॉलर, आदि सामान वितरित किया गया ! टीम स्माइल इसप्रेडर्स के पदाधिकारी और बड़ी संख्या मे सदस्य उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न किया! स्माइल स्प्रेडर्स की अध्यक्ष सुश्री स्वाति श्रीवास्तव ने सारे सदस्यो की जमकर तारीफ की जिस तरह लगातार बारिश मे सदस्यो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया!
सचिव हिना खान ने अपने सभी सदस्यो के प्रति आभार व्यक्त किया ! डॉ यति मिश्रा ने दिव्यांजनों को एकसाथ इकठ्ठा कर कुछ बाते बताई जिससे उनको रोज़मर्रा के कामों मे आसानी हो जाएगी.
कोषाध्यक्ष शुश्री अनुराधा जी ने इस रजिस्ट्रेशन के लिए लोगो को बुलाया लेकर आई और ज़रूरत मंदो का रजिस्ट्रेशन करवाया!
आज के कार्यक्रम मे सह -सचिव राहुल बनर्जी जी ने अहम् भूमिका निभाई लगातार बरसते हुए पानी मे लोगो को लेकर राम वाटिका तक पहुंचाया!
आज कार्यक्रम मे
शिवांगी श्रीवास्तव, चंचल,ज्ञानेंद्र
सुजीत प्रजापति,शिवांगी, पद्मावती अर्पित प्रजापति , अमित आर्या, हुस्ना बानो आदि उपस्तिथ थे!
वरिष्ठ पार्षद श्री आनंद घिल्डियाल जी के नेतृत्व में कार्य संपन्न हुआ!
यह जानकारी अकरम शगुन ने दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *