Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लेकर मनाया गया ठाकुर दलीप सिंह का 73वाँ जन्मदिन

पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लेकर मनाया गया ठाकुर दलीप सिंह का 73वाँ जन्मदिन

जालंधर स्कूल गदईपुर में वर्तमान नामधारी प्रमुख ठाकुर दलीप सिंह का 73वाँ जन्मदिन परिवार के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग की मदद करके और पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लेकर मनाया गया। समारोह का शुभारंभ विद्यार्थियों ने धार्मिक वचनों के साथ किया। प्रधानाचार्या राजपाल कौर ने कहा कि ठाकुर दलीप सिंह ने पर्यावरण की स्वच्छता का ध्यान रखने के लिए महँगे उपहारों का त्याग करके और अधिक से अधिक पेड़ लगाकर प्रेरणा दी है और इस बार संगत ने उनके 73वें जन्मदिन पर 7300 पेड़ लगाने का लक्ष्य पूरा किया। साथ ही ज़रूरतमंदों के लिए राशन की व्यवस्था भी की।

‘हरियाली होगी, तो खुशहाली होगी’ के नारे के साथ स्कूल की प्रधानाचार्या राजपाल कौर, शिक्षकों, पर्यावरण प्रेमी जुगिंदर सिंह, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या पूनम भारद्वाज और विद्यार्थियों ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। प्रधानाचार्या राजपाल कौर ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि इस वर्ष हम पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी निभाएँ। उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को रोकने और प्रकृति में संतुलन बनाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का प्रयास किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने जनता से अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने की अपील की।
इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी जोगिंदर सिंह और प्रधानाचार्या राजपाल कौर ने सिंदूर का पौधा लगाया। उन्होंने कहा कि सिंदूर भारत की वीरता और गरिमा का प्रतीक है। सिंदूर का पेड़ न केवल धार्मिक या व्यावसायिक विज्ञान की दृष्टि से, बल्कि चिकित्सा की दृष्टि से भी अत्यंत लाभकारी है।
पर्यावरण प्रेमी जुगिंदर सिंह ने विद्यार्थियों को पर्यावरण का महत्व समझाते हुए कहा कि यह हमारी सेवा होगी कि हम सब मिलकर प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा करें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जोगिंदर सिंह, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या पूनम भारद्वाज, स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य रमनप्रीत कौर, अध्यापिका जसबीर कौर, तोषीन, कंचन बाला, बलबीर कौर, रोज़ी सभरवाल, बलजीत कौर, सिंधु, किरण, रेखा यादव और विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *