रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद ग्रैंड ने की बाढ़ पीड़ितों की मदद

प्रयागराज रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद ग्रैंड
ने बाढ़ पीड़ितो के मदद लिए अपने क्लब मेंबर्स के सहयोग से उन बाढ़ पीड़ितों के लिए 250 पैकेट्स खाद्य सामग्री का वितरण करा। दिनभर जगह जगह जाकर बाढ़ पीड़ितो की खाद्य सामग्री पहुँचाई।और सभी लोगो से अपील करी की सब एकजुट होकर इस नेक कार्य के लिए आगे आये और जो हो सके अपना योगदान करे।इस महान कार्य मे अध्यक्ष रोटारियन.प्रणव अग्रवाल,सचिव Rtn.अविरल अग्रवाल,
वैभव गोयल, अस्तित्व अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, ध्वनित अग्रवाल , सुगंध वार्ष्णेय, मनीष गुप्ता,sanket agrawal आदि उपस्थित थे।
