रोटरी प्रयागराज संगम ने रक्षाबंधन पर्व को मनाया पुलिसकर्मियों के साथ

प्रयागराज रोटरी प्रयागराज संगम ने आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सिविल लाइंस थाना, प्रयागराज में एक विशेष कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस अवसर पर बहनों ने थाना प्रभारी एवं सभी पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर उनके प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सुरक्षा व भाईचारे का संदेश देना और पुलिसकर्मियों के कठिन परिश्रम की सराहना करना था।
क्लब अध्यक्ष रोटेरियन पवन जी श्रीवास्तव ने कहा, “हमारे पुलिसकर्मी दिन-रात समाज की सुरक्षा में तत्पर रहते हैं। रक्षाबंधन पर उन्हें राखी बांधना हमारे लिए गर्व की बात है। यह सिर्फ एक परंपरा नहीं बल्कि भाईचारे और सुरक्षा के प्रति आभार व्यक्त करने का प्रतीक है।”
क्लब सचिव रोटेरियन सचिन उपाध्याय ने बताया कि रोटरी प्रयागराज संगम सदैव सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में अग्रणी रहा है। इस प्रकार के आयोजन समाज में आपसी विश्वास और सहयोग को मजबूत करते हैं।
रोटेरियन गीतािका अस्थाना, चेयर – कल्चरल इवेंट्स, ने कहा कि पुलिसकर्मी हमारे समाज के असली रक्षक हैं और रक्षाबंधन का पर्व उनके बिना अधूरा है।
इस अवसर पर रोटरी प्रयागराज संगम के तरफ से रोटेरियन एकता जायसवाल, रोटेरियन उर्वी शर्मा, रोटेरियन पिंकी मुखर्जी, रोटेरियन साधना श्रीवास्तव, रोटेरियन गीतिका अस्थाना, रोटेरियन नेहा चौधरी, रोटेरियन स्वाति निरखी, रोटेरियन अनुराग अस्थाना समेत सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे और पुलिसकर्मियों को मिठाई व उपहार भी भेंट किए गए। कार्यक्रम को पुलिस विभाग ने भी सराहा और रोटरी प्रयागराज संगम के इस प्रयास की प्रशंसा की।
रोटरी प्रयागराज संगम ने इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया कि भाई-बहन का रिश्ता केवल खून के रिश्तों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हर उस बंधन में है जहाँ सुरक्षा, सम्मान और स्नेह हो।
