मेरठ
हरिद्वार से 25 फुटा कावड़ लेकर लौट रहे दिल्ली के शिवभक्त कावड़िए दिल्ली रोड की जगह हापुड़ रोड की ओर चले गए।
वही कावड़ ऊंची होने के चलते गंगा प्लाजा के सामने तारो में भी अटक गई।
जिसके बाद मौके पर पहुंचे लालकुर्ती थाना प्रभारी अतर सिंह और उनकी टीम कावड़ को खुद कंधे पर उठाकर दिल्ली रोड पर लाकर छोड़ा
।जिसके बाद शिवभक्त कावड़िए अपने शिवालय की ओर चले गए
।साथ ही पुलिस का मानवीय चेहरा देख हर कोई पुलिस की तारीफ करने को मजबूर हो गया।
देर रात तक शहर और हाइवे से रंग बिरंगी लाइटों से सजी कावड़े गुजरी।जिससे शहर और हाइवे का माहौल शिवमय हो गया।वही कावड़ देखने वालो भक्तो की सड़को पर भीड़ रही।जहा रंग बिरंगी लाइटों से सजी झांकी वाली कावड़ लोगो के आकर्षण का केंद्र रही।साथ ही कावड़ के साथ साथ कलाकारों ने भगवान शिव पार्वती और राधा कृष्ण के भजनों पर थिरकते हुए नजर आए।

