Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत की दो दिवसीय योजना बैठक शुरू

विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत की दो दिवसीय योजना बैठक शुरू

प्रयागराज के एक निजी कॉलेज में प्रारंभ हुई बैठक का प्रारंभ राम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हिंदू समाज की यात्राओं पर अनेक जगह हमले हो रहे हैं लव जिहाद की घटनाएं बढ़ी हैं एवं धर्मांतरण के लिए प्रलोभन का सहारा लिया जा रहा है हम सबको इन विषयों पर चिंतन कर हिंदू समाज में जागरण के लिए अधिक से अधिक हिंदुओं को संगठन के माध्यम से जोड़ना इसकी विस्तृत योजना हित चिंतक अभियान एवं सेवा बस्तियों में स्वरोजगार शिक्षा एवं चिकित्सा के अनेक आयाम खड़े करना है जिससे धर्मांतरण पर रोक लग सके आने वाले समय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्थापना के 100 वर्ष राष्ट्र की आजादी के 75 वर्ष एवं विश्व हिंदू परिषद के स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं जिसके लिए हमें अपने संगठन के कार्य का आकलन कर उसके कार्य की योजना को तैयार करना इसी के लिए यह बैठक में 6 महीने की कार्य योजना तैयार होंगी जिसमे 19 जिलों के 200 से अधिक कल तक उपस्थित रहेंगे जिसमें प्रमुख रुप से क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र, क्षेत्र सेवा प्रमुख राधेश्याम, दिवाकर त्रिपाठी, प्रांत संगठन मंत्री मुकेश कुमार, प्रांत सह संगठन मंत्री नितिन, प्रान्त उपाध्यक्ष विमल प्रकाश, अजय गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, सत्येंद्र मणि, किशन शुक्ला, आर.एम. गोयल. बैठक का संचालन आनंद ने किया आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *