पटना में संपन्न हुआ राष्ट्रीय आयुष सम्मेलन

बिहार के पटना जिले में स्थित होटल गार्गी ग्रांड में संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा राष्ट्रीय आयुष कॉंफ़्रेंस व सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।
संस्था के संस्थापक एवं सचिव श्री श्रवण शुक्ला, प्रो० डॉ० कम्लेंद्र त्यागी, दिल्ली के प्रसिद्ध होमियोपैथ डॉ० दीपक शर्मा, डॉ० श्री प्रकाश बरनवाल जी ने दीप प्राज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जयपुर राजस्थान विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रो० डॉ० कम्लेंद्र त्यागी, दिल्ली के प्रसिद्ध होमियोपैथ डॉ० दीपक शर्मा व आयुर्वेद महाविध्यालय जमशेदपुर झारखंड की डॉ० नीना गुप्ता, गोपालगंज बिहार के डॉ० श्री प्रकाश बरनवाल एवं ऑनलाइन अफगनिस्तान के डॉ० ओबैदुल्ला हासमी जी ने वैज्ञानिक सत्र में अपने अनुभव साझा किये।
देश में आयुष चिकित्सकों के उत्कृष्ट, सक्रियतापूर्ण, उत्तम, शानदार, सार्थक चिकित्सा सेवा कार्य से लोगों को रोग मुक्त करने वाले चिकित्सकों के प्रोत्साहन एवं प्रसिद्धि हेतु देशभर के 100 से अधिक आयुष चिकित्सकों को आयुष विभूषण अवार्ड से सम्मानित भी किया गया।
वसुधैव कुटुंबकम के भाव और सम्मान की परंपरा में अग्रणी भारत देश की सुप्रसिद्ध संस्था संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी जोकि आयुष चिकित्सा एवं जागरूकता के क्षेत्र में वर्ष 2013 से कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक एवं सचिव श्री श्रवण शुक्ला, पूर्व परियोजना समंवयक डॉ० पंकज कुमार, परियोजना समंवयक आशीष हेमकर, राज्य परियोजना समंवयक श्यामल शर्मा, क्षेत्रीय समंवयक मनोज मिश्रा, अमन अग्रवाल, श्रेया मेहता व तन्या सिंह उपस्थित रहे।
