प्रयागराज बास्केटबॉल स्लैमफ़ेस्ट सीज़न-1, 2025 का हुआ सफल समापन

प्रयागराज। अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स क्लब (म्योहाल) में आयोजित प्रयागराज बास्केटबॉल स्लैमफ़ेस्ट सीज़न-1, 2025 का भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के महामंत्री अभिषेक मित्तल मुख्य अतिथि तथा अग्रवाल युवा मण्डल के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
फाइनल मैच में टीम म्योहाल-ए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम डी.एस.ए. प्रयागराज को 58–75 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
मुख्य अतिथि अभिषेक मित्तल ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आर.एस. बेदी एवं आयोजन टीम को बधाई देते हुए स्मृतिचिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं अभिनव अग्रवाल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “खेल जीवन में अनुशासन, एकता और संघर्षशीलता की भावना का निर्माण करता है।”
इस मौके पर मीडिया प्रभारी अग्रवाल समाज मनीष गर्ग ने कहा कि “ऐसे आयोजन न केवल युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करते हैं बल्कि समाज में ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार भी करते हैं।”
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आयोजक सिद्धांत कलावती, प्रेम कुमार, शील ओझा, सुनील विश्वकर्मा, विपिन खत्री, आयुषी केसरवानी, आलेख कुमार, हिमांशु पटेल सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
