एसएमसी की छात्राओं ने शहर का नाम रोशन किया

प्रयागराज एंड्री जायसवाल और निवेदिता सिंह ने राष्ट्रीय एथलेटिक्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। एंड्री ने भाला फेंक में स्वर्ण और गोला फेंक में रजत पदक जीता, जबकि निवेदिता सिंह ने भाला फेंक में रजत पदक जीता। कृतिका मेहरोत्रा ने होप वर्क रिले में रजत, श्रेयांशी सिंह ने बाधा दौड़ में कांस्य और धरा कपूर ने ऊँची कूद में कांस्य पदक जीता। सभी छात्राएँ एसएमसी प्रयागराज की हैं।
प्रधानाचार्या सिस्टर लिसी ने इस उपलब्धि पर लड़कियों को बधाई दी।
