Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

शुक्ला होम्योपैथिक क्लिनिक का भव्य शुभारंभ सम्पन्न

 

शुक्ला होम्योपैथिक क्लिनिक का भव्य शुभारंभ सम्पन्न

रिपोर्ट : अभिषेक कुमार

प्रयागराज
बाबा भोलेनाथ की असीम कृपा और सभी शुभचिंतकों के आशीर्वाद से “शुक्ला होम्योपैथिक क्लिनिक” का शुभारंभ आज धनुआ, नैनी, प्रयागराज के बसवार रोड स्थित नेवती चौराहा, किआ कार सर्विस सेंटर के समीप हुआ।

इस अवसर पर सूबेदार राजेश पांडे जी ने संबोधित करते हुए कहा कि –
“होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा है, क्योंकि यह पूर्णतः सुरक्षित, दुष्प्रभाव रहित है और उन रोगों में भी कारगर सिद्ध होती है जिनमें ऑपरेशन की संभावना रहती है।”

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत के प्रदेश अध्यक्ष साकिब सिद्दीकी ‘बादल’, युवा चेतना शक्ति की अध्यक्ष संध्या कनौजिया ‘श्रीजी’, दीप किशन कनौजिया, तथा अंजलि शर्मा, आरती पाल, अन्नु विश्वकर्मा, कान्ति प्रभा शुक्ला, प्रिया सिंह, धर्मवीर भारतीय, गंगेन्द्र मिश्रा, रामकिशोर कुशवाहा, रितेश श्रीवास्तव, सरजीत गौतम एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

अपने उद्बोधन में डॉ. राहुल शुक्ल ‘साहिल’ (BHMS, त्वचा एवं केश रोग विशेषज्ञ) ने कहा –
“होम्योपैथिक चिकित्सा के माध्यम से मैं हर प्रकार की बीमारियों का श्रेष्ठ उपचार करने के लिए समर्पित रहूँगा और जीवनभर सेवा भाव से आप सबकी स्वास्थ्य सेवा करता रहूँगा।”

कार्यक्रम में श्रीमती कान्ति प्रभा शुक्ला (क्लिनिकल काउंसलर) भी उपस्थित रहीं।
अंत में, डॉ. राहुल शुक्ल ने सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *