रोटरी प्रयागराज संगम तीज महोत्सव का भव्य आयोजन सम्पन्न

प्रयागराज,
रोटरी क्लब प्रयागराज संगम द्वारा आयोजित “तीज महोत्सव” का आयोजन दिनांक 24 अगस्त 2025 को, अरैल घाट स्थित कन्हैया जी गंगा आरती सेवा समिति के आश्रम, प्रयागराज में बड़े ही उल्लास, भव्यता और पारंपरिक उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम महिलाओं की संस्कृति, परंपरा और स्नेहबंध को समर्पित रहा, जिसमें क्लब की महिला सदस्यों एवं अतिथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष रोटेरियन पवन जी श्रीवास्तव ने की तथा संचालन क्लब सचिव रोटेरियन सचिन उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन एकता जायसवाल ने पूरे आयोजन को बेहद सुंदर ढंग से संपन्न कराया। कार्यक्रम में क्लब के तरफ से एकता जायसवाल, साधना श्रीवास्तव, रिची श्रीवास्तव, विनीता कुमारी, नेहा चौहान, वर्तिका सिंह, डॉक्टर मधुश्री समेत सभी सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों एवं रोटरी परिवार की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर तीज के गीतों, झूलों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। रंग-बिरंगे परिधानों, लोकगीतों एवं उत्सव की भावना से पूरा वातावरण उल्लासमय हो उठा।
कार्यक्रम में महिलाओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता, पारंपरिक नृत्य, तीज-गीत गान प्रतियोगिता तथा मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया। विजेताओं को आकर्षक उपहार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर क्लब के सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही और सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि रोटरी सेवा कार्यों के साथ-साथ सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से क्लब समाज को जोड़ने और उत्सवधर्मिता को बढ़ावा देने का कार्य करता रहेगा।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष रोटेरियन पवन जी श्रीवास्तव ने कहा कि “तीज महोत्सव केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, पारस्परिक सहयोग और सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने का प्रतीक है।”
