अग्रवाल समाज के तत्वाधान में अग्रवाल महिला मंडल द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन

प्रयागराज
अग्रवाल समाज की महिला शाखा अग्रवाल महिला मंडल द्वारा आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महिला मंडल की लगभग 80 महिलाएं, समाज के वरिष्ठ सदस्य तथा युवा मंडल के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने एक से बढ़कर एक आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। प्रमुख रूप से किरण जैन, श्वेता, दीपा, रीता, शैलेश, पूनम, माया, राधा, सविता, सूची, सुधा, नीतू, जय, नेहा, रंजन, प्रिया, निधि, रूपाली, अनीता, अमित एवं अन्य महिलाओं ने अपनी सहभागिता से कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया।
इस भव्य आयोजन की अध्यक्षता महिला मंडल की अध्यक्ष मोना अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में महामंत्री सलोनी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनीता पोद्दार उपस्थित रहीं तथा संचालन पूजा अग्रवाल ने किया।
समाज की ओर से अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल, महामंत्री अभिषेक मित्तल, कोषाध्यक्ष मनीष गोयल तथा युवा मंडल के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।
कार्यक्रम के अंत में भगवान श्रीकृष्ण की आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ जन्माष्टमी महोत्सव का समापन हुआ।
