राष्ट्रीय खेल दिवस पर कबड्डी प्रतियोगिता में दिखा जोश,ओलंपिक लक्ष्य की ओर बढ़ता कौशांबी

कौशांबी.क्रीड़ा भारती कौशांबी जिला इकाई एवं कौशांबी कबड्डी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में VKD स्पोर्ट्स अकैडमी और विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल के सहयोग से राष्ट्रीय खेल दिवस पर एक भव्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में वीरेन्द्र उपाध्याय (उपाध्यक्ष, क्रीड़ा भारती), प्रिंसिपल प्रीति मिश्रा (अध्यक्ष, पूर्वांचल स्पोर्ट्स एसोसिएशन) एवं बिहारी लाल जी (सचिव, कौशांबी कबड्डी एसोसिएशन) ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
नाकुल जी एवं नीरज जी ने आधिकारिक प्रतिनिधियों के रूप में गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
स्वधा द्विवेदी (अध्यक्ष, कौशांबी कबड्डी एसोसिएशन) ने ओलंपिक में कबड्डी को शामिल करने के लक्ष्य को दोहराते हुए कहा:
> “यह प्रतियोगिता हमारी संस्कृति, आत्मबल और राष्ट्रीय गर्व का प्रतीक है।”
प्रतियोगिता में कुल 12 मैच खेले गए।
VKD स्पोर्ट्स अकैडमी की बालक एवं बालिका टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल की टीमों ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
