स्नातक एमएलसी चुनाव व मतदाता सूची को लेकर हुई बीजेपी की बैठक

प्रयागराज। स्नातक एमएलसी चुनाव व मतदाता सूची को लेकर बैठक
पीएम मोदी पर अमर्यादित हमला कांग्रेसियों के संस्कार का परिचय: महानगर अध्यक्ष
2027 की तैयारियों में लगी भाजपा उससे पहले होने वाले स्नातक एमएलसी चुनाव व मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर रूपरेखा बनाने में जुटी है। शुक्रवार को सिविल लाइन स्थित भाजपा कार्यालय में प्रयागराज महानगर कार्यकारिणी, मंडल अध्यक्षों प्रभारियों प्रकोष्ठों व मोर्चों की आहूत बैठक में भाजपा प्रयागराज महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि 2027 की तैयारी को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण में बीएलओ और बीएलए 2 के बीच समन्वय पर मंडल अध्यक्ष विशेष निगाह रखें। शक्तिकेंद्र स्तर पर बूथ अध्यक्षों की बैठक करके मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाई जाए। स्नातक एमएलसी चुनाव में मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने को लेकर कार्यकर्ता तेजी लाएं। समाज के हर वर्ग के स्नातक पास लोगों तक पहुंचे और उनके नाम स्नातक मतदाता सूची में दर्ज कराएं। 31 तारीख को मन की बात महानगर के सभी 15 मंडलों के 1216 बूथों पर सुना जायेगा। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर संगोष्ठी एवं शिक्षकों के सम्मान का भव्य कार्यक्रम के आयोजन पर विचार किया जा रहा है।
संघ के शताब्दी वर्ष पर कार्यक्रमों को लेकर चर्चा
बैठक में आर एस एस के शताब्दी वर्ष पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। जिसमें 2 से 12 अक्टूबर तक बस्ती संपर्क अभियान, विजय दशमी के दिन शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन, 12 अक्टूबर से गृह संपर्क अभियान, युवा सम्मेलन जिसमें भाजपा युवा मोर्चा सहयोग के रूप में रहेगा, सामाजिक समरसता, प्रबुद्ध जन सम्मेलन आदि का आयोजन संघ द्वारा किया जायेगा जिसमें भाजपा सहयोगात्मक रूप में उपस्थित रहेगी।
पीएम मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर निंदा
बैठक के दौरान बिहार में राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी पर की गई अमर्यादित आपत्तिजनक टिप्पणी पर भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने रोष प्रकट करते हुए कांग्रेस व राहुल गांधी की तीव्र निंदा की। महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी पर इस तरह का अमर्यादित हमला कांग्रेसियों व राहुल गांधी के संस्कार का परिचय देता है। कांग्रेस अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार रही है। देश की जनता भी देख रही है कि किस तरह से पीएम को अपमानित किया जा रहा है। कांग्रेस को जनता सबक सिखाएगी। इस दौरान शशि वार्ष्णेय, कुंज बिहारी मिश्रा, देवेश सिंह, मुरारी लाल अग्रवाल, रवि केसरवानी, रमेश पासी, राजेश गोंड, प्रमोद मोदी, राजू पाठक, राजन शुक्ला, डॉ शैलेष पांडेय, शोभिता श्रीवास्तव, शिखा रस्तोगी, गिरिजेश, विजय श्रीवास्तव, अरुण पटेल, प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव, दीप द्विवेदी, राजेश पटेल, राम जी शुक्ला, सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
