श्रृंगवेरपुर में शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह आयोजित

राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश शुक्ला का प्रदेश अध्यक्ष ने किया माल्यार्पण स्वागत अभिनंदन
श्रृंगवेरपुर प्रयागराज
नेशनल एंटी करप्शन एण्डं ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया पदाधिकारीयों सम्मान समारोह एवं शपथ ग्रहण बड़े धूमधाम से किया गया। कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष शेख जावेद अपने सभी अतिथियों का सम्मान स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश शुक्ला राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कमेटी के सभी सदस्यों स्वागत अभिनंदन करते हुए उन्हें कमेटी के प्रति अपने दायित्व पद के बने रहते हुए समाज को न्याय दिलाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर शेख जावेद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नेशनल एंटी करप्शन एण्ड ऑपरेशन कमेटी आफ इंडिया संपूर्ण भारत की वह वह संगठन है जो समाज में आज भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है और उन्हें न्याय दिला रहा है। उन्होंने सभी मनोनीत हुए सदस्यों और शुभकामनाएं दी। इस अवसर अवसर पर ऐजाज अहमद मंडल अध्यक्ष, डॉक्टर अशरफ, मोहम्मद रिजवान कुरैशी, मोहम्मद जमाल, डॉक्टर पिंकी पाल, मोहम्मद शफीक अहमद, डॉक्टर मोबीन खान, पंडित सीताराम विश्वकर्मा, आदि सदस्य शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह में उपस्थित रहे।
