मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. शेखावत की भेंट
राष्ट्र निर्माण, नागरिक–सैन्य सहयोग और पूर्व सैनिक कल्याण पर हुई सार्थक चर्चा

जबलपुर,उजाला शिखर,उमा शंकर मिश्रा
लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. शेखावत, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, मध्य भारत एरिया ने मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना की सूर्या कमान की चल रही और प्रस्तावित पहलों की जानकारी दी, जिनका उद्देश्य राष्ट्र निर्माण, नागरिक–सैन्य सहयोग और पूर्व सैनिकों के साथ जुड़ाव को और मजबूत करना है।
बैठक में भूमि से संबंधित समन्वय को गति देने, सुरक्षा समन्वय को सुदृढ़ करने तथा सेवारत सैनिकों, पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के लिए कल्याण एवं कौशल-विकास के अवसरों के विस्तार पर विस्तृत चर्चा हुई।
जनरल शेखावत ने हाल ही में जबलपुर में सूर्या कमान के तत्वावधान में आयोजित सूर्या हाफ मैराथन की सफलता का उल्लेख करते हुए बताया कि इस आयोजन ने हजारों प्रतिभागियों को आकर्षित किया और सेना की फिटनेस, युवा भागीदारी एवं नागरिक साझेदारी के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया। उन्होंने आगामी 16 नवम्बर 2025 को जबलपुर में प्रस्तावित सूर्या हाफ मैराथन के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया, जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया और राज्य सरकार के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक में अवसंरचना उन्नयन, प्रशिक्षण तंत्र को सुदृढ़ करने, कल्याणकारी सेवाओं की त्वरित आपूर्ति तथा क्षमता निर्माण के लिए नागरिक प्रशासन और सेना के बीच समन्वय को और प्रभावी बनाने पर भी विचार-विमर्श हुआ।
सूर्या कमान की सेवा और उत्कृष्टता की परंपरा पर जोर देते हुए लेफ्टिनेंट जनरल शेखावत ने आश्वस्त किया कि सेना खेल, कौशल विकास, स्वास्थ्य, चिकित्सा और सामुदायिक सहयोग से जुड़ी गतिविधियों को राज्य एजेंसियों के साथ साझेदारी में और आगे बढ़ाती रहेगी। मुख्यालय मध्य भारत एरिया नागरिकों के साथ अपने जुड़ाव को गहरा करने, युवाओं की क्षमता को प्रोत्साहित करने और मिशन-तत्पर सहयोग के माध्यम से राज्य की तैयारी और मजबूती सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
