जनहित कार्यो में सामाजिक संगठन की बड़ी भूमिका- जिलाधिकारी

प्रयागराज, राष्ट्रीय सामाजिक संगठन “एंटी क्राईम एंटी करप्शन” के राष्ट्रीय प्रमुख अवधेश कुमार निषाद व मीडिया प्रभारी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में प्रयागराज जिलाधिकारी श्रीमान् मनीष वर्मा से मुलाकात कर सामाजिक व विभिन्न विषयों पर परिचर्चा की गयी जिसमें राष्ट्रीय प्रमुख द्वारा संगठन के कार्यों को विस्तार से बताते हुए कहा कि, शासन एवं प्रशासन की कड़ी तथा सहयोगी के रूप में संगठन निरंतर कार्य कर रहा है।
जिलाधिकारी महोदय ने संगठन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शीघ्र ही जिला प्रशासन संगठन का सहयोग लेकर जनहित कार्यो को आगे बढाएगें।
उक्त अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ०श्याम देव, साइबर सेल प्रभारी उत्तर प्रदेश एस पी ठाकुर, साइबर सेल मण्डल प्रभारी सुमन ठाकुर, मिशन शक्ति प्रभारी पूनम यादव, यातायात प्रभारी प्रीति अग्रवाल, गंगानगर प्रथम अध्यक्ष रत्नेश जायसवाल, नगर अध्यक्ष हंडिया सचिन सोनी, तहसील अध्यक्ष हंडिया चन्द्र कुमार श्रीवास्तव, वार्ड नं 3 अध्यक्ष विद्या प्रकाश सोनी, सौरभ चौरसिया, डॉ०सत्य नारायण, अभिषेक, जिला सचिव जितेन्द्र कुमार कुशवाहा, सुमित निषाद, अनित श्रीवास्तव, अमित कुमार श्रीवास्तव एवं हिन्दी साहित्य सम्मेलन प्रयाग से पवित्र तिवारी दुर्गानंद शर्मा आदि रहे।
