ग्रामीण महिलाओं के स्वावलंबन के क्षेत्र में सशक्त पहल

प्रयागराज. ग्राम सभा बिरवल में नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत जलज योजना के जलज प्रोजेक्ट असिस्टेंट चंदू निषाद ,शिवानी तथा जितेंद्र निषाद फील्ड असिस्टेंट पूनम निषाद फील्ड असिस्टेंट के देख रेख में 45 महिलाओं को 21 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण दिया गया तथा आज प्रशिक्षण समापन के बाद सभी प्रतिभागियों को एस. डी. एम. बारा श्रीमती प्रेरणा गौतम जी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं दी।
आज के इस कार्यक्रम में एस डी एम के अलावा बीडीओ जसरा तथा ग्राम प्रधान गुलाब निषाद के साथ जलज टीम एवं गंगा प्रहरी मौजूद रही।
इसका उद्देश्य समुदाय की महिलाओं को आत्म निर्भर तथा स्वावलंबी बनाने के साथ साथ जैव विविधता संरक्षण की मुख्य भूमिका है।
