हिन्दू महिला कॉलेज में छात्राओं की हुई निशुल्क स्वास्थ्य जांच

प्रयागराज। हिंदू महिला इंटर कॉलेज में 8 से 12वीं तक की छात्राओं की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई।इस अवसर पर कॉलेज की शिक्षिका रहीं स्व0 डॉ सीमा की याद में बनाई गई संस्था के द्वारा डॉ. सीमा संजीवनी विद्योदय योजना के तहत छात्रवृत्ति दी गई। संस्था के सचिव डॉ. निवेश सिंह ने कहा कि बच्चों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति नवनीत कुमार सिंह और जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने छात्राओं का जबरदस्त उत्साह बढ़ाया.अतिथियों ने डॉ सीमा संजीवानी विद्योदय छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया.
इस योजना के तहत
कक्षा 8 से 12 तक की ज़रूरतमंद छात्राओं को स्वास्थ्य परीक्षण, छात्रवृत्ति और पौष्टिक भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई।
नवनीत कुमार सिंह ने फाउंडेशन से बच्चियों के हर सुख-दुख में साथ निभाने का वचन लिया. संस्था ने आये हुए सभी अतिथियों और बच्चो पर पुष्प वर्षा करके उनका सम्मान किया ।
संस्थापक एवं समिति के अध्यक्ष डॉ. नीरज ने स्वास्थ्य मार्गदर्शन व अतिरिक्त छात्रवृत्ति देकर बच्चियों का हौसला बढ़ाया।
शिक्षा, स्वास्थ्य और मानवता के इस मिलन से बच्चियों के चेहरे पर मुस्कान और आत्मविश्वास की नई रोशनी दिखाई दी.
