Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

पूज्य गुरुदेव महंत नरेंद्र गिरी जी महाराज की चतुर्थ पुण्य स्मरण बेला पर समाधि पूजन में जुटे देश भर से सांधु संगत

पूज्य गुरुदेव महंत नरेंद्र गिरी जी महाराज की चतुर्थ पुण्य स्मरण बेला पर समाधि पूजन में जुटे देश भर से सांधु संगत


प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे कैलाशवासी पूज्य गुरुदेव भगवान श्रीश्री 1008 श्री महंत नरेंद्र गिरी जी महाराज की चतुर्थ पुण्य स्मरण बेला पर समाधि पूजन किया गया। अल्लापुर के बाघंबरी मठ में दो दिवसीय कार्यक्रम के आखिरी दिन देशभर से आए साधु संगत जुटे। बाघंबरी मठ के महंत बलबीर गिरी जी महाराज सहित अखाड़े के पंच परमेश्वर और महामंडलेश्वर ने समाधि पूजन की।

महंत नरेंद्र गिरि की पुण्य स्मरण बेला पर
रविवार को समाधि पूजन किया गया। इस अवसर पर मठ को फूलों और झालरों से सजाया गया। प्रयागराज के श्रीमठ बाघंबरी गद्दी में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए देशभर से महात्मा आए हैं। उन्होंने समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करके प्रार्थना की। इससे पहले सुबह अभिषेक किया गया। वहीं, पंच परमेश्वर, ब्राह्मणों और महामंडलेश्वर ने गृह शांति और विष्णु सहस्त्र हवन किया। इसके बाद समाधि पूजन की गई और पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान एक हजार से ज्यादा साधु संत भी मौजूद रहे। पूजन के बाद दोपहर 1 बजे तक प्रसाद वितरण हुआ। मठ के महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने कहा पूज्य गुरुजी अपने विचारों व कार्यों के माध्यम से सदैव हमारे बीच मौजूद रहेंगे। बलबीर गिरी जी महाराज ने साधु संतों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *