प्रतिष्ठित स्कूल के सामने अंग्रेजी शराब की दूकान मुँह चिढ़ा रही

रिपोर्ट कुलदीप शुक्ला
प्रयागराज शिक्षा के मंदिर के समाने अंग्रेजी शराब की दूकान खुल जाने से आबकारी नीति पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं. संगम नगरी के प्रतिष्ठित आइ सी एस सी बोर्ड के प्रतिष्ठित गर्ल्स हाई स्कूल एन्ड कॉलेज के ठीक सामने अंग्रेजी वाइन की दूकान खुल गई है. दूकान में तरह तरह के लोग पहुँच कर हड़काम्मप मचाते हैं स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं पर इस दूकान के खुल जाने से गलत प्रभाव पड़ रहा है. छात्राओं के अभिभावक, शिक्षक और समाजसेवी इस दूकान के खुल जाने से खासे चिंतित है और सभी ने इस दूकान को स्कूल से दूर करने की मांग की है.
