शहर के ग्रेंड मास्टर बढ़ाएंगे देश का मान,शतरंज प्रतियोगिता में दिखा दिमाग़ का कमाल

नन्हें मुंन्नों से लेकर बड़ो ने दिखाया दम
उजाला मीडिया नेटवर्क रहा प्रतियोगिता का मीडिया पार्टनर
रिपोर्ट शिव जी मालवीय
प्रयागराज आर एम जी शतरंज अकादमी एवं आरंभ इवेंट्स के द्वारा 27 वा ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन सिविल लाइंस में किया गया।जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ राज गुलाटी और प्रयागराज कीड़ा भारती के सेक्रेटरी नवीन पोरवाल के द्वारा मोहरों को चलकर किया गया आयु वर्ग 7 में
पहले स्थान पर मो हाशिम सिद्दीकी द्विवेदी दूसरे स्थान पर अनिका सिंह तीसरे स्थान पर रुद्र विशेष
आयु वर्ग 9 में
पहले स्थान परअयांश जायसवाल दूसरे स्थान पर कार्तिकेय तीसरे स्थान पर लक्ष्य गुप्ता
आयु वर्ग 11 में
पहले स्थान पर सात्विक आनंद दूसरे स्थान पर अनय पाठक तीसरे स्थान पर श्रेयांश सिंह
आयु वर्ग 13 में
पहले स्थान पर कार्तिकेय श्रीवास्तव दूसरे स्थान पर विराट केशरवानी तीसरे स्थान पर ठाकुर दौलत सिंह
आयु वर्ग 15 में
पहले स्थान पर अत्यूष नंदन
दूसरे स्थान पर प्रदुम्न द्विवेदी
तीसरे स्थान पर दिव्याग्र बालिका वर्ग में
पहले स्थान पर शिमाज अब्दुल्ला दूसरे स्थान पर नंदिका सिंह
तीसरे स्थान पर अन्या सिंह
ओपन कैटेगरी में
पहले स्थान पर मोहम्मद हसनैन सिद्दीक़ी
दूसरे स्थान पर अयांश शुक्ला
तीसरे स्थान पर मोहम्मद वासिम तथा वेटरन ग्रुप में जोगिंदर सिंह विजेता रहे
आईएमजी ओपन शतरंज प्रतियोगिता के समापन में मुख्य अतिथि इंटरनेशनल रेडियो सुर संगम के डायरेक्टर डॉ राज गुलाटी,प्रियांक गुप्ता लोहा वाले , क्रीड़ा भारती प्रयागराज के सचिव नवीन पोरवाल , उजाला शिखर के संपादक आलोक मालवीय के द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया गया एवं खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन उन्नति सक्सेना ने किया। उपस्थित अभिवाहकों ने इस तरह के कार्यक्रम को आगे भी जारी रखने का आग्रह किया है।
