सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बुधवार से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के तहत आनंदपुरम कसारी मसारी स्थित शिव मंदिर में गुरुवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान शक्ति केंद्र कसारी मसारी सेक्टर प्रथम के संयोजक कमल देव पांडेय की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ चलाया गया। जिसमें संयोजक कमल देव पांडेय के साथ तमाम भाजपा पदाधिकारियों ने मंदिर परिसर में साफ सफाई की। स्वच्छता अभियान के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने दो अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्मदिन के अवसर पर शक्ति केंद्र के बूथों पर एक पेड़ मां के नाम लगाने का संकल्प भी लिया गया। स्वच्छता अभियान में संयोजक कमल देव पांडेय, सी पी तिवारी, विजय मिश्रा, अनिल मिश्रा, रामानुज, आलोक त्रिपाठी, अनुज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
