डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एडवाइजरी बैठक संपन्न

लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 321 ई के जोन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन अनूप सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 17 सितंबर 2025 “डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एडवाइजरी कमेटी मीटिंग” का आयोजन शहर की रामा कॉन्टिनेंटल होटल प्रयागराज में आयोजित किया गया। क्लब के जनसंपर्क अधिकारी लालू मित्तल ने जानकारी दी कि डिस्ट्रिक्ट के चार प्रतिष्ठित क्लब सिटी, ग्रेटर, गौरव, एलिट ने अपनी सहभागिता की। जिनका स्वागत एवं अभिनंदन लायन अनूप सिंह द्वारा किया गया।*
* पीडीजी एमजेएफ लायन आनंद श्रीवास्तव जी द्वारा संवोधन एवं आशीर्वाद का उपस्थित सदस्यों को प्राप्त हुआ साथ ही वरिष्ठ लायन वी पी मारवाह एवं लायन डा० आर के सिंह जी द्वारा क्लबों को मार्गदर्शन एवं सुझाव प्रदान किया गया। चारों क्लबों को सभी क्षेत्रों में डिस्ट्रिक्ट में उच्चतम स्थान प्राप्त करने की रूपरेखा।
विजन रखा गया।
*जोन एडवाइजरी कार्यक्रम में उपरोक्त चारों क्लबों के लगभग सभी पदाधिकारियों कल्पना अग्रवाल, हुकुम चंद्र केसरवानी, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, डॉ० रोहित गोपाल, कुंवर जी अग्रवाल, डॉ संजय तिवारी, रेखा तिवारी, लालू मित्तल श्वेता मित्तल, अनिल विश्वकर्मा, सुनील गुप्ता, भरत हिरानी, स्वाति गुप्ता, रोहित जायसवाल, आर बी सिंह जी ने अपनी सहभागिता की और सभी पदाधिकारियों ने डिस्ट्रिक्ट के उन्नयन में पूरा-पूरा सहयोग देने का वादा भी किया।*
