प्रिमियर प्राइवेट आईटीआई में इंजीनियर्स डे का आयोजन सम्पन्न

जबलपुर।
पिपरिया खमरिया स्थित प्रिमियर प्राइवेट आईटीआई में इंजीनियर्स डे समारोह बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय कार्यपरिषद सदस्य एवं संरचनात्मक अभियंता इंजीनियर चंद्रशेखर पटेल तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता के रूप में इंजीनियर प्रभात दुबे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। विद्यार्थियों ने भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जीवन एवं योगदान पर आधारित प्रस्तुतियाँ दीं और उनके इंजीनियरिंग कौशल तथा राष्ट्र निर्माण में अद्वितीय योगदान का स्मरण किया।
मुख्य अतिथि इंजीनियर चंद्रशेखर पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा
“इंजीनियर केवल इमारतें, पुल और सड़कें ही नहीं बनाते, बल्कि वे राष्ट्र के विकास की मजबूत नींव गढ़ते हैं। विश्वेश्वरैया जी का जीवन हमें यह सिखाता है कि तकनीकी प्रतिभा का उपयोग समाज और राष्ट्र के हित में होना चाहिए। आज का युवा इंजीनियर ‘विकसित भारत 2047’ के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘मेक इन इंडिया’ की भावना के साथ तकनीक और नवाचार का उपयोग कर हम आत्मनिर्भर और सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं।”
कार्यक्रम अध्यक्ष इंजीनियर प्रभात दुबे ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और कहा कि तकनीकी शिक्षा के साथ मानवता और नैतिक मूल्यों को अपनाना ही इंजीनियरिंग का असली उद्देश्य है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
