आरपीएफ स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में आरपीएफ स्टाफ के द्वारा किया गया रक्तदान

कुलदीप शुक्ला उजाला शिखर
आरपीएफ स्थापना दिवस के अवसर पर रेनू पुष्कर छिब्बर प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/उ0म0रे0/प्रयागराज एवं विजय प्रकाश पंडित वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/रे0सु0ब0/प्रयागराज की गरिमामयी उपस्थिति में शहीद ज्ञानचंद बैरक, सूबेदारगंज में प्रातः 10:00 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस रक्तदान शिविर में प्रयागराज परिक्षेत्र के बल सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा कुल 32 यूनिट रक्त स्वेच्छा से दान किया गया।
