प्रबंधन विकास कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्रयागराज इलाहाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन ने मोतीलाल नेहरू शोध एवं व्यवसाय प्रशासन संस्थान के छात्रों के लिए संस्थान के चैथम लाइंस परिसर में एक प्रबंधन विकास कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रतिष्ठित स्टार्ट-अप सलाहकार एवं कंपनी सचिव डॉ. राम मिश्रा थे। उन्होंने स्टार्टअप और उद्यमिता विकास पर एक प्रस्तुति दी। मिश्रा ने छात्रों को बताया कि उन्हें स्पष्ट लक्ष्यों और आत्मविश्वास के साथ दुनिया का सामना करना चाहिए। उन्हें उद्यमशीलता को आत्मसात करना चाहिए और स्टार्टअप शुरू करने के लिए खुद को तैयार करना चाहिए। कॉर्पोरेट जगत बदल गया है और छात्रों का लक्ष्य नौकरी देने वाला बनना और अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना होना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के डीन छात्र कल्याण डॉ. एनके शुक्ला थे। अन्य पैनल वक्ताओं में वाणिज्य संकाय के डीन डॉ. आरएस सिंह, मोनिबा निदेशक डॉ. जीएसएस जौहरी, एएमए के अध्यक्ष श्री ओपी गोयल और एएमए के आईपीपी रवि प्रकाश शामिल थे। 200 से अधिक छात्रों ने विचार-विमर्श से लाभ उठाया। कार्यक्रम का समन्वय मोनिरबा के डॉ. एसी पांडे ने किया। छात्रों को भागीदारी प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
