नाटक”हिन्दी है हम ” का मेजा ऊर्जा निगम के सेन्ट जोसेफ स्कूल में प्रस्तुत किया

मेजा.मेजा उर्जा निगम द्वारा आयोजित एवं संस्था स्वांग रंग के द्वारा कार्यान्वित हिन्दी पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रम मे संस्था स्वांग रंग ने नाटक “हिन्दी है हम ” का मेजा ऊर्जा निगम सेन्ट जोसेफ स्कूल के ऑडिटोरियम में प्रस्तुत किया इसके साथ ही पराई डांडी प्राईमरी प्राथमिक विद्यालय में प्रेमचंद द्वारा लिखित कहानी नमक के दरोगा का मंचन किया गया नाटक दर्शकों को बहुत पसंद आया तालिया की गड़गड़ाहट से हाल गूंज उठा बच्चों ने भी इस नाटक को खुब पसन्द किया नाटक हिन्दी है हम के लेखनऔर निर्देशन सचिन चंद्रा ने किया , नाटक में शिबांकर राय आर्यन नागर चंकी बच्चन ,वार्षिक श्रीवास्तव अजय श्रीवास्तव प्रिंस पांडे आदि ने भाग लिया।संस्था स्वाग रंग के सदस्यों ने इसमें भरपूर सहयोग किया प्रस्तुति सहायक अजय कुमार श्रीवास्तव, मेकअप ममता केसरवानी ,वस्त्र विन्यास अनुराधा श्रीवास्तव प्रस्तुति सहयोग शिबांकर राय का रहा।
