ऑपरेशन सतर्क के तहत RPF प्रयागराज की बड़ी कार्यवाही – अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी में लिप्त 4 आरोपी गिरफ्तार

कुलदीप शुक्ला उजाला शिखर
प्रयागराज जंक्शन रेल सुरक्षा बल (RPF) पोस्ट प्रयागराज द्वारा “ऑपरेशन सतर्क” के तहत एक विशेष गश्ती अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान प्रयागराज जंक्शन पर अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे चार व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ा गया।
कार्रवाई का विवरण :
आरपीएफ पोस्ट कमांडर/प्रयागराज अमित कुमार मीणा एवं जीआरपी इंस्पेक्टर अकलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ एवं जीआरपी स्टाफ द्वारा चार व्यक्ति को अवैध रूप से अंग्रेजी शराब ले जाते हुए पकड़ा
आरोपियों का विवरण एवं बरामदगी :
1. दीपक कुमार (जिला पटना, बिहार)
सिग्नेचर 750 ML × 22 बोतल (₹17,600)
आफ्टर डार्क टेट्रा पैक 180 ML × 22 (₹3,300)
कुल कीमत = ₹20,900/-
2. नीतीश कुमार (जिला वैशाली, बिहार)
रॉयल स्टैग 750 ML × 24 बोतल
कीमत = ₹16,320/-
3. बिट्टू (जिला पटना, बिहार)
रॉयल स्टैग 750 ML × 22 बोतल
कीमत = ₹14,960/-
4. अर्जुन कुमार (जिला पटना, बिहार)
रॉयल स्टैग 750 ML × 13 बोतल (₹8,840)
ब्लेंडर प्राइड 750 ML × 4 बोतल (₹3,720)
ऑफिसर चॉइस टेट्रा पैक 180 ML × 36 पैक (₹4,320)
कुल कीमत = ₹16,880/-
कुल बरामदगी :
अंग्रेजी शराब की बोतलें (750 ML) = 79
टेट्रा पैक (180 ML) = 82
अनुमानित कुल कीमत = ₹69,060/-
आगे की कार्यवाही :
सभी आरोपियों को बरामद अंग्रेजी शराब के साथ RPF पोस्ट प्रयागराज लाया गया। तत्पश्चात आबकारी निरीक्षक, सेक्टर-1 प्रयागराज श्री राजमणि प्रसाद को सूचित कर आरोपियों एवं बरामदगी को विधिवत सुपुर्द किया गया।
RPF की अपील :
रेल सुरक्षा बल, प्रयागराज आमजन से अपील करता है कि रेलवे परिसर में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि, तस्करी या अवैध कार्य की सूचना तुरंत RPF/GRP को दें। आपकी एक सूचना अपराधियों पर नकेल कसने और रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहायक होगी।
