मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज ने रनिंग कर्मियों के साथ की संरक्षा संगोष्ठी

कुलदीप शुक्ला उजाला शिखर
दिनांक 25.09.25 संरक्षित संचालन एवं तनावमुक्त जीवन हेतु रनिंग कर्मियों में जागरूकता बनाए रखने के लिए प्रयागराज लॉबी में संरक्षा संगोष्ठी आयोजित हुई संगोष्ठी के मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज रहे !
संगोष्ठी में अपर रेल मंडल प्रबंधक (आपरेशन), वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (परि.) स्टेशन निदेशक प्रयागराज के साथ 20 मुख्य लोको निरीक्षक एवं 60 रनिंग कर्मियों ने भाग लिया संगोष्ठी का प्रारंभ मुख्य क्रू नियंत्रक (सा.) वासुदेव पाण्डेय ने संरक्षित संचालन में रनिंग कर्मियों की अहम भूमिका का वीडियो व संरक्षा संगोष्ठी का मंतब्य बतलाया! संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रमुख मण्डल रेल प्रबंधक उ.म.रे. प्रयागराज रजनीश अग्रवाल ने रनिंग कर्मचारियों से SPAD होने के कारणों पर वृहद् चर्चा करते हुए रनिंग कर्मियों से उनके विचार लिए तथा लॉबी में संचालित “इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर ” की सुविधा की तारीफ करते हुए कर्मचारियों को तनाव मुक्त कार्य करने की सलाह दी साथ ही संरक्षित संचालन का मन्त्र देते हुए कहा कि सिगनल कॉल आउट की आदत डालें ,भ्रम ना पाले, क्वालिटी रेस्ट करें तथा मोबाईल फ़ोन को एक बीमारी बताते हुए ड्यूटी के दौरान मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी ! वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (परिचालन) ने संगोष्ठी में हाल में हुए SPAD प्रकरणों की चर्चा करते हुए कहा कि पूर्वानुमान एक बीमारी है जिसे ख़त्म करना अनिवार्य है तथा सहायक लोको पायलट को उनकी ड्यूटी के बारे में सचेत करते हुए , RS को बेहिचक लगाने की सलाह दी , अपने कार्य में नियमों की जानकारी के साथ गाड़ी की गति सिग्नल व दृश्यता के अनुसार रखने की लिए सचेत किया, मुख्य लोको निरीक्षक (मुख्यालय) अवधेश कुमार ने हाल ही में हुए SPAD के बारे में बताते हुए उसमें हुई संभावित गलतियां एवं उससे बचाव के बारे में बताया, साथ ही हाल ही में हुए ओवर शूटिंग से सीख लेते हुए सिगनल को ईमान दारी से प्रभावशाली ढंग से कॉल आउट करने बल दिया, संगोष्ठी के संचालन कर्ता मुख्य क्रू नियंत्रक (सामान्य) वासुदेव पाण्डेय ने रनिंग कर्मचारियों को तनावमुक्त रहकर जीवन में सफल होने के फंडे को विभिन्न विडियो के माध्यम से बताया साथ ही स्पैड की घटनाओ का विडियो प्रायोगिक तौर पर दिखाकर रनिंग कर्मियों को जागरूक किया संरक्षा संगोष्ठी के उपरान्त मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज ने रनिंग रूम प्रयागराज का गहन निरीक्षण किया रनिंग रूम की उत्कृष्ट व्यवस्था व वहाँ ठहरे रनिंग कर्मियों की टिप्पणी पर प्रसन्नता जाहिर करते हुये रनिंग रूम को इसी भांति बनाये रखने की सलाह दी !
