सीएमपी डिग्री कॉलेज में कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग का ओरिएंटेशन कार्यक्रम

प्रयागराज। सीएमपी डिग्री कॉलेज के कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग में नव-प्रवेशित छात्रों के लिए भव्य ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिवांगी श्रीवास्तव के स्वागत संबोधन से हुई, जिसके बाद शुभांगी तिवारी और अभिषेक मौर्या ने औपचारिक अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण प्राचार्य प्रो. अजय प्रकाश खरे और कन्वीनर प्रो. सुनील कांत मिश्रा के प्रेरक संदेश रहे। छात्रों को कॉलेज से परिचित कराने के लिए *कैंपस वीडियो* दिखाया गया तथा श्रद्धा मिश्रा ने संकाय सदस्यों का परिचय प्रस्तुत किया। इस अवसर पर टॉपर छात्रों को सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में मो. रज़ा अब्बास की शायरी और ग़ज़ल, छात्रों का नाटक और आदित्य सिंह तोमर व डॉ. आशुतोष मिश्रा के अनुभव साझा करना विशेष आकर्षण रहे। तकनीकी सत्र में प्रियंकर शुक्ला ने *जीडीजी हैक स्क्वॉड* का परिचय दिया, जबकि आदर्श द्विवेदी ने मजेदार किस्सों से छात्रों का मनोरंजन किया।
इस अवसर पर उप-प्राचार्या डॉ. नीता सिन्हा, सह-कन्वीनर डॉ. श्वेताभ श्रीवास्तव, सिस्टम एनालिस्ट डॉ. आशुतोष मिश्रा तथा संकाय सदस्य रत्नेश कुमार दीक्षित, मनीष यादव, सनी जायसवाल, शुभांगी श्रीवास्तव, अनुराग सिंह और गौरव श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सामूहिक फोटो सत्र के साथ हुआ।
