Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

खेमामाई नवदुर्गा की महाआरती महापौर एवं वित्त परामर्शदाता भारत सरकार के द्बारा की गई

 खेमामाई नवदुर्गा की महाआरती महापौर एवं वित्त परामर्शदाता भारत सरकार के द्बारा की गई

 


प्रयागराज राजराजेश्वरी त्रिपुंड सुन्दरी जगतमाता खेमामाई नवदुर्गा की महाआरती महापौर गणेश प्रसाद केसरवानी एवं वित्त परामर्शदाता डाक्टर पवन जायसवाल के द्बारा घंटे घड़ियाल नगाड़े एवं शंखनाद के साथ हुई। महाआरती में समिति के अध्यक्ष डाक्टर हरिश्चंद्र मालवीय मंत्री शिव जी मालवीय सिंगापुर से पधारे अप्रवासी भारतीय ज्ञानेद्र कुमार श्रीवास्तव, निधि पवन, राम जी केसरवानी, विनय दुबे डाक्टर प्रतिभा दुबे, दीपिका मालवीय, आनन्द शंकर मालवीय, नीरज व्यास, राम सिंह विजय शंकर मालवीय एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। समिति के अध्यक्ष डाक्टर हरिश्चंद्र मालवीय ने महापौर गणेश चन्द्र केसरवानी वित्त सलाहकार डाक्टर पवन जायसवाल, ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव, निधि जायसवाल को मातारानी की चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया। मंदिर की प्रमुख पुजारिन कुमारी कंचन मालवीय, सुमन देवी,मयंक सिंह, अमन मालवीय, रोहित चड्ढा, सभी आए हुए अतिथि भक्तगणों का स्वागत किया और आरती के पश्चात् प्रसाद वितरण किया. सभासद एवम मंदिर की संरक्षक सुनीता चोपड़ा और पार्षद नीरज टंडन भी मंदिर परिसर में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *