नटखट प्ले स्कूल शास्त्री नगर में बच्चों ने मनाया दशहरा उत्सव

शास्त्री नगर प्रयागराज में स्थित नटखट प्ले स्कूल में विजया दशमी का पर्व बड़े उत्साह से ब्रांच हेड रीना सोनी के नेतृत्व मे मनाया गया। स्कूल के बच्चों को राम चरित मानस का प्रसंग कहानी के रूप में सुनाया गया।, नटखट के बाल कलाकारों ने श्री राम, सीता, लखन, हनुमान, रावण, शबरी, के वेश भूषा मै सुसज्जित होकर रामायण के विविध प्रसंगों का अभिनय किया। अंत में रावण के पुतले का दहन किया।
