Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

शहीद भगत सिंह की 118 वीं जयंती पर प्रयागराज जनपद के जॉर्ज टाऊन स्थित न्यू अपना ब्लड बैंक का हुआ उद्घाटन

शहीद भगत सिंह की 118 वीं जयंती पर प्रयागराज जनपद के जॉर्ज टाऊन स्थित न्यू अपना ब्लड बैंक का हुआ उद्घाटन

 

70 यूनिट हुई केंद्र में जमा, 24 घंटे होगी रक्त आपूर्ति

प्रयागराज: शहीद भगत सिंह जी की 118 वीं जयंती पर जॉर्ज टाऊन स्थित न्यू अपना ब्लड बैंक का उदघाटन हुआ।

मीडिया से रूबरू होते हुए संचालक प्रसिद्ध सर्जन डॉ सुनील विश्वकर्मा ने बताया कि जेडी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा अन्दावा स्थित अपना ब्लड बैंक से अब तक 10000 मरीजों की मदद की जा चुकी है और लगातार बढ़ते मरीजों को देखते हुए आज शहीद भगत सिंह जयंती के मौके पर मेडिकल कॉलेज के पास जॉर्ज टाऊन क्षेत्र में न्यू अपना ब्लड सेंटर का उद्घाटन किया गया..!!

मोती लाल नेहरू हॉस्पिटल के सह प्राचार्य प्रसिद्ध सर्जन डॉ संतोष सिंह ने बताया कि आज से न्यू अपना चैरिटेबल ब्लड सेंटर समाज को समर्पित है। रक्तकेंद्र 24 घंटे प्रतिदिन सेवा में उपलब्ध रहेगा। सरकारी नियमों के अनुसार प्रति यूनिट शुल्क क्रमशः पैक्ड रेड ब्लड सेल 1450, प्लाज्मा 400, प्लेटलेट्स 400 रूपये में दी जाएंगी। और थैलेसीमिया, सिक सेल एनीमिया जैसी निरन्तर रक्त जरूरत पड़ने वाली जटिल बीमारियों के लिए निःशुल्क रक्त मुहैया कराया जाएगा।

राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष एवं प्रबंधक अपना ब्लड बैंक निखिल श्रीवास्तव और प्रबंधक वीरेंद्र सिंह द्वारा शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रक्तदान शिविर की शुरुआत की गई..!!

सर्वप्रथम प्रसिद्ध लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ सुनील विश्वकर्मा और मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सह प्राचार्य डॉ संतोष सिंह ने रक्तदान किया और फिर रक्तवीरों के हुजूम ने एक एक करके रक्तदान कर लोगों की जान बचाने का प्रण लिया..!! सभी रक्तवीरों को सर्टिफिकेट, टीशर्ट, मग देकर सम्मानित किया गया..!!

उदघाटन के मौके पर शहर के नामचीन गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *