पजावा रामलीला कमेटी की लीला की चौकी को देख निहाल हुए भक्त

प्रयागराज. हाथी राम पजावा रामलीला कमेटी के द्वारा भगवान राम सीता और लक्ष्मण की चौकी निकाली गई सुंदर सजावट और लाइटिंग किया गया
पूरे रास्ते भक्त जन दर्शन के लिए खड़े थे भगवान जी पर फूल बरसाए जा रहे थे मोहन जी टंडन राजेश मल्होत्रा सचिन गुप्ता पीस कमेटी के चांद भाई सिविल डिफेंस के मो० ताहिर व्यापारी मो० आमिर मुसाब खान सुशांत केसरवानी अकरम शगुन विजय चौरसिया आदि व्यापारी चौकी में शामिल हुए। कोतवाली इंचार्ज संजय राय शाहगंज चौकी इंचार्ज कपिल कुमार चहल अतर सुईया थाना इंचार्ज संजय द्विवेदी वह समस्त चौकी के पुलिस के जवान चौकी को सकुशल रामलीला तक मैदान तक पहुंचाया बाद में रामलीला का मंचन हुआ राम हनुमान मिलन सुग्रीव मित्रता बाली सुग्रीव युद्ध लंका दहन तक भृक्तों को आनंदित करती रही जय श्री राम जय सियाराम का जय कारे लगाते रहे.
