Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

डॉ. प्रीति हॉस्पिटल में मॉड्यूलर स्मार्ट एनआईसीयू का भव्य उद्घाटन

डॉ. प्रीति हॉस्पिटल में मॉड्यूलर स्मार्ट एनआईसीयू का भव्य उद्घाटन

प्रयागराज।
डॉ. प्रीति हॉस्पिटल एवं मातृत्व केंद्र, झूँसी में मॉड्यूलर स्मार्ट एनआईसीयू (NICU) का भव्य शुभारंभ किया गया। यह प्रयागराज मंडल का पहला अत्याधुनिक और स्मार्ट नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष है, जिसे माताओं और नवजात शिशुओं की सुरक्षित देखभाल के लिए समर्पित किया गया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद प्रवीण पटेल एवं विशिष्ट अतिथि महापौर श्री गणेश केसरीवानी जी रहे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी, डॉ. आर.एस. द्विवेदी, एसीएमओ डॉ. आर.सी. पांडेय, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ए.के. श्रीवास्तव, डॉ. अंजली सिंह एवं डॉ. यशवानी उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। सभी ने इस अत्याधुनिक एनआईसीयू की व्यवस्था का अवलोकन किया और इसे प्रयागराज के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।

डॉ. प्रीति त्रिपाठी, प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं हॉस्पिटल निदेशक ने बताया कि इस मॉड्यूलर एनआईसीयू में इन्फेक्शन-फ्री वातावरण, पॉजिटिव-नेगेटिव प्रेशर सप्लाई, क्लाउड-बेस्ड स्मार्ट मॉनिटरिंग सिस्टम एवं 24×7 प्रशिक्षित विशेषज्ञों की देखरेख की व्यवस्था की गई है। इससे गंभीर अवस्था में जन्मे शिशुओं को बेहतर व विश्वस्तरीय इलाज मिल सकेगा।

सांसद प्रवीण पटेल ने कहा कि यह पहल नवजात शिशुओं की जान बचाने में मील का पत्थर साबित होगी।
महापौर गणेश केसरीवानी ने कहा कि इस तरह की सुविधाओं से प्रयागराज का स्वास्थ्य स्तर और ऊँचाई पर पहुँचेगा।

समारोह में बड़ी संख्या में चिकित्सकगण, गणमान्य नागरिक व रोटरी क्लब से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *