Wednesday, August 6Ujala LIve News
Shadow

लायंस क्लब एवं नमामि गंगे ने किया मुविवि में वृक्षारोपण

Ujala Live

 

लायंस क्लब एवं नमामि गंगे ने किया मुविवि में वृक्षारोपण

 

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, लायन्स क्लब इलाहाबाद सेंट्रल तथा नमामि गंगे के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को विश्वविद्यालय के यमुना परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि पर्यावरण को स्वस्थ एवं संरक्षित करने में पौधे अमूल्य योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि जितने अधिक वृक्ष लगेंगे हमें ऑक्सीजन की मात्रा उतनी अधिक मिलेगी। शुद्ध वायु एवं ऑक्सीजन समस्त जीव धारियों के लिए आवश्यक है। प्रोफेसर सिंह ने लायन्स क्लब एवं नमामि गंगे के सामाजिक सरोकार से संबंधित सेवा कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह मिलजुल कर सामाजिक कार्य करते रहेंगे। उन्होंने दोनों संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। कुलपति प्रोफेसर सिंह ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्यों में सतत संलग्न है। विश्वविद्यालय ने सात गांवों को गोद लेकर उन गांव में शिक्षा एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ सामाजिक सेवा का भी बीड़ा उठाया है। इसी कड़ी में लायन्स क्लब जैसी अंतरराष्ट्रीय सेवा संस्थान से एमओयू करके अनेक समाजोपयोगी कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर लायन्स क्लब ने कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह को लायन्स का पिन लगाकर क्लब में सम्मिलित किया।
लायन्स क्लब इलाहाबाद सेंट्रल के अध्यक्ष अंशुल अग्रवाल ने कहा कि लायन्स क्लब समाज के हर क्षेत्र में जागरूकता के साथ-साथ सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। क्लब न केवल पौधे लगाता है बल्कि उनका संरक्षण भी अच्छी तरह से करता है।
कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन लायन प्रो विनोद कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो पी पी दुबे, प्रो ओम जी गुप्ता, प्रो आशुतोष गुप्ता, प्रो जीएस शुक्ल, प्रो पीके स्टालिन, प्रो वी के गुप्ता, प्रो छत्रसाल सिंह, प्रो जे पी यादव, प्रो एके मलिक सहित विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक कर्मचारी लायंस क्लब के अंशुल अग्रवाल, ईरा सेठी, हिमांशु गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, सीमा गुप्ता, सुधा बहादुर, पुष्पा अग्रवाल, अजय मल्होत्रा, डॉ अर्पण धर दुबे एवं नमामि गंगे से सूबेदार बलराम एवं उनकी टीम के सदस्य उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के यमुना परिसर में आम, जामुन, करौंदा, सागौन आदि का वृक्षारोपण किया गया।

 

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें