अयोध्या के आध्यात्मिक विकास सहित विभिन्न सामाजिक विषयों पर हुई सार्थक परिचर्चा

अयोध्या धाम, प्रभु श्रीराम मन्दिर प्रांगण में भक्तों के लिए अनवरत प्रसाद सेवा कार्य “सीता रसोई” के माध्यम से प्रदान करने वाले विश्व हिन्दू परिषद् के केन्द्रीय मंत्री पंकज भाई साहब, पूर्व क्षेत्र संयोजक बजरंग दल श्रद्धेय धनंजय पाठक भाई साहब,सह प्रांत संयोजक बजरंग दल श्रद्धेय आनन्द शुक्ला भाई साहब
से भेंट कर अयोध्या के आध्यात्मिक विकास सहित विभिन्न सामाजिक विषयों पर सार्थक परिचर्चा कर स्मृति चिन्ह् भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।
निषादराज गुह्य के वंशज डॉ०बी०के०कश्यप निषाद, राजमाता निर्मला देवी, कुलवधू रीता निषाद एवं राजकुमार अथर्व उपस्थित रहें ।
